उम्मीद से अधिक काम करूंगा
जनसंपर्क. पूर्व सीएम ने किया गांवों का दौरा, कहाचित्र परिचय : 14- लोगों को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी गावां. झाविमो सुप्रीमो तथा पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने रविवार को प्रखंड के गावां, सेरूआ, पटना, बादीडीह, पंडरिया, जमडार आदि गांवों का दौरा किया तथा मतदाताओं से झाविमो के समर्थन की अपील की. इस दौरान पंडरिया में […]
जनसंपर्क. पूर्व सीएम ने किया गांवों का दौरा, कहाचित्र परिचय : 14- लोगों को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी गावां. झाविमो सुप्रीमो तथा पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने रविवार को प्रखंड के गावां, सेरूआ, पटना, बादीडीह, पंडरिया, जमडार आदि गांवों का दौरा किया तथा मतदाताओं से झाविमो के समर्थन की अपील की. इस दौरान पंडरिया में यादव समुदाय के कुछ लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजित किया. बाबूलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झाविमो ही क्षेत्र का विकास कर सकता है. कहा कि मैं यह चुनाव विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश में एक स्थायी व पारदर्शी सरकार बनाने के लिए लड़ रहा हूं. चुनाव जीतने के बाद मैं आपलोगों की सोच से बढ़कर काम करूंगा. कार्यक्रम के दौरान रामकुमार राउत के नेतृत्व में पूरे प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से दर्जनों की संख्या में यादव समुदाय के लोगों ने झाविमो का दामन थामा. इस दौरान पार्टी में शामिल होने वालों में राजद प्रखंड अध्यक्ष भरत यादव, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामबच्चन यादव आदि का नाम प्रमुख है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया केशव प्रसाद यादव व संचालन बिजय यादव ने किया. मौके पर मुख्य रूप से सुरेश साव, बादीडीह मुखिया सरिता देवी, सुरेश मंडल, अरविंद गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.