माले प्रत्याशी के पक्ष में पैदल मार्च
जमुआ. विस क्षेत्र के माले प्रत्याशी अशोक पासवान के पक्ष में इनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नवुर हसन बंटी ने रविवार को पैदल मार्च किया. कहा : जनता के हक व अधिकार के लिए माले संघर्षरत है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाल लहर बह रही है और लोग महेंद्र प्रसाद सिंह व इबनुल हसन […]
जमुआ. विस क्षेत्र के माले प्रत्याशी अशोक पासवान के पक्ष में इनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष मन्नवुर हसन बंटी ने रविवार को पैदल मार्च किया. कहा : जनता के हक व अधिकार के लिए माले संघर्षरत है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाल लहर बह रही है और लोग महेंद्र प्रसाद सिंह व इबनुल हसन बशरु के रास्ते पर चल कर माले को समर्थन दे रहे हैं. मौके पर रामधनी राउत, प्रदीप सिंह, कुंती देवी, उर्मिला देवी, किस्टो राउत, राजू दास, मीना दास, रिंकू पांडेय आदि उपस्थित थे.