हर लड़ाई में माले साथ होती है : दीपंकर
तसवीर 8 बागो 1 में : मंच पर उपस्थित दीपंकर भट्टाचार्य व विधायक विनोद कुमार सिंह व अन्य 2 में : उपस्थित भीड़ बगोदर. भाकपा माले जनता की लड़ाई लड़ती आयी है और आगे भी लड़ती रहेगी़ विभिन्न दलों के लोग झंडा-बैनर के साथ चुनाव के समय ही जनता के बीच नजर आते है़ं चुनाव […]
तसवीर 8 बागो 1 में : मंच पर उपस्थित दीपंकर भट्टाचार्य व विधायक विनोद कुमार सिंह व अन्य 2 में : उपस्थित भीड़ बगोदर. भाकपा माले जनता की लड़ाई लड़ती आयी है और आगे भी लड़ती रहेगी़ विभिन्न दलों के लोग झंडा-बैनर के साथ चुनाव के समय ही जनता के बीच नजर आते है़ं चुनाव खत्म होते ही इनका कार्यालय बंद हो जाता है और जनता से दूर हो जाते है़ं उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सोमवार को ओरा बाजार टांड में एक चुनावी सभा के दौरान कही़ उन्होंने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह के हत्या के बाद यह माना जा रहा था कि माले की राजनीति खत्म हो जायेगी, लेकिन कोडरमा, गिरिडीह व पूरे राज्य में एक शक्ति के रूप में लाल की लहर व्याप्त है़ पार्टी प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जो कहते हैं कि बगोदर का विकास नहीं हुआ है, उन्हें दूसरे क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए़ सभा को परमेश्वर महतो, पूरन महतो, अरशद खान, पवन कुमार महतो, रामेश्वर यादव, गजेंद्र महतो, प्रदीप महतो, भुनेश्वर महतो, खगिया देवी, संजय यादव, रामेश्वर यादव, मुस्ताक अंसारी, महेश महतो, सरबर खान, राजू रजक , सदाकत अंसारी ने संबोधित किया़