माले प्रत्याशी ने किया क्षेत्र का दौरा
गिरिडीह. गांडेय विस से माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने मंगलवार को कुरूमडीहा, बारागढ़ा खुर्द, बारागढ़ा कला, लेदा, महुआटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और माले के पक्ष में समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांडेय के लोगों का अब तक समुचित विकास नहीं हुआ है. माले को अगर समर्थन मिला तो समुचित […]
गिरिडीह. गांडेय विस से माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने मंगलवार को कुरूमडीहा, बारागढ़ा खुर्द, बारागढ़ा कला, लेदा, महुआटांड़ आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और माले के पक्ष में समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांडेय के लोगों का अब तक समुचित विकास नहीं हुआ है. माले को अगर समर्थन मिला तो समुचित विकास किया जायेगा. मौके पर संतोष वर्मा, बसंत वर्मा, अरविंद वर्मा, रामू वर्मा, अजय वर्मा, पप्पू वर्मा, लखन विश्वकर्मा, जगदीश सोरेन, रंजीत टुडू, राजकिशोर राणा, महेंद्र यादव, शंकर साव आदि मौजूद थे.