डीइओ ने मैट्रिक परीक्षा का आवेदन पत्र जमा करने का दिया निर्देश
गिरिडीह. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने सभी प्रधानाध्यापकों को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 का परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया है. झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव मोहन चांद मुकिम द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में डीइओ ने कहा कि विधान सभा चुनाव के कारण 14 दिसंबर को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा […]
गिरिडीह. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने सभी प्रधानाध्यापकों को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 का परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया है. झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव मोहन चांद मुकिम द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में डीइओ ने कहा कि विधान सभा चुनाव के कारण 14 दिसंबर को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आवेदन प्रपत्र परिषद कार्यालय में जमा करने में परेशानी हो रही है. विचारोंपरांत निर्णय लिया गया है कि 19 दिसंबर से 20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन प्रपत्र परिषद कार्यालय में जमा किये जायेंगे. जबकि विलंब शुल्क सहित आवेदन प्रपत्र परिषद में जमा करने की तिथि पूर्ववत रहेगी. डीइओ श्रीमती बरेलिया ने सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है.