बेची गयी महिला खैराबाद से बरामद, एक गिरफ्तार

गिरिडीह : जमुआ थाना के नवडीहा ओपी पुलिस ने बुधवार को पति द्वारा बेची गयी महिला को सरिया के खैराबाद से बरामद कर लिया है. वहीं महिला को बेचने के आरोप में उसके भैंसुर दामोदर वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में ओपी प्रभारी अशरफी पासवान ने बताया मंगलवार को बेंगाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

गिरिडीह : जमुआ थाना के नवडीहा ओपी पुलिस ने बुधवार को पति द्वारा बेची गयी महिला को सरिया के खैराबाद से बरामद कर लिया है. वहीं महिला को बेचने के आरोप में उसके भैंसुर दामोदर वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संदर्भ में ओपी प्रभारी अशरफी पासवान ने बताया मंगलवार को बेंगाबाद थाना अंतर्गत चितमाडीह निवासी महिला की मां ने शिकायत की थी कि नवडीहा ओपी अंतर्गत बरमसिया निवासी सिकंदर वर्मा व उसके भाई दामोदर वर्मा तथा भाभी ने मिल कर पूजा देवी (सिकंदर की पत्नी) को 50 हजार रुपये में बेच दिया है.

इतना ही नहीं पूजा की शादी सरिया के खैराबाद कुशवाहा टोला निवासी गोविंद प्रसाद वर्मा के साथ भी करा दी गयी है. इसी सूचना पर पुलिस ने सरिया के खैराबाद में छापामारी की है जहां से महिला को बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि पूजा देवी की शादी सिकंदर वर्मा से 2012 में हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद ही सिकंदर ने अपनी पत्नी को पांच बच्चों के पिता के पास बेच दिया था. इधर बरामद महिला का कहना है कि उनके पति ने उसे 50 हजार में बेच दिया था. वहीं गिरफ्तार गोविंद वर्मा खुद को निदरेष बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version