पेंशनर्स संघ की बैठक में चुनाव पर चर्चा
बगोदर. झारखंड राज्य पेंशनर्स संघ बगोदर इकाई की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में संघ से जुड़े सभी लोगों ने मतदान करने का निर्णय लिया़ साथ ही प्रखंड के पेंशनर्स की समस्याओं पर भी चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता सोमेश्वर साह ने की़ मौके पर बिगु महतो, बालेश्वर प्रसाद, शमी अहमद, बसंत साव, बासुदेव राय […]
बगोदर. झारखंड राज्य पेंशनर्स संघ बगोदर इकाई की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में संघ से जुड़े सभी लोगों ने मतदान करने का निर्णय लिया़ साथ ही प्रखंड के पेंशनर्स की समस्याओं पर भी चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता सोमेश्वर साह ने की़ मौके पर बिगु महतो, बालेश्वर प्रसाद, शमी अहमद, बसंत साव, बासुदेव राय शर्मा, सुदामा मिश्र, महेश प्रसाद जायसवाल, हरिदेव शर्मा, तुलसी पंडित, डोमन राम महतो, मोहम्मद समशुद्दीन, महेश प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकिशोर प्रसाद, सोमेश्वर यादव, प्रसादी राम आदि उपस्थित थे़