विनोद सिंह के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च
हजारीबाग रोड. बगोदर विस से भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में बुधवार को माले कार्यकर्ताओं ने मतदान करने को लेकर पूरे सरिया बाजार में पैदल मार्च निकाला़ इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने दल-बदलूओं को सबक सिखाने की अपील लोगों से की. इधर, सरिया के अमनारी, परसिया, घुटिया पेसरा समेत कई गांवों […]
हजारीबाग रोड. बगोदर विस से भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में बुधवार को माले कार्यकर्ताओं ने मतदान करने को लेकर पूरे सरिया बाजार में पैदल मार्च निकाला़ इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने दल-बदलूओं को सबक सिखाने की अपील लोगों से की. इधर, सरिया के अमनारी, परसिया, घुटिया पेसरा समेत कई गांवों में भी रामा सिंह की अगुआई में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी़ मौके पर भोला मंडल, भुनेश्वर मंडल, सोनू पांडेय, दीपक मंडल, संतोष शर्मा, विक्की मंडल, छोटे लाल ठाकुर, शीतल मांझी आदि उपस्थित थे़