जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया वज्र गृह का जायजा
फोटो 46गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा ने मोहनपुर स्थित बाजार समिति में वज्रगृह का निरीक्षण किया. मौके पर धनवार के प्रेक्षक राजीव शर्मा, गांडेय के प्रेक्षक एके चौहान व डुमरी के प्रेक्षक एएस मान, एसपी क्रांति कुमार गढि़देशी, डीडीसी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आईएएस शशि रंजन, खोरीमहुआ के एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, […]
फोटो 46गिरिडीह. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा ने मोहनपुर स्थित बाजार समिति में वज्रगृह का निरीक्षण किया. मौके पर धनवार के प्रेक्षक राजीव शर्मा, गांडेय के प्रेक्षक एके चौहान व डुमरी के प्रेक्षक एएस मान, एसपी क्रांति कुमार गढि़देशी, डीडीसी दिनेश प्रसाद, प्रशिक्षु आईएएस शशि रंजन, खोरीमहुआ के एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास समेत कई अधिकारी मौजूद थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा वर्मा के देखरेख में 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र के इवीएम की सीलिंग की गयी. 80 प्रतिशत से अधिक मतदान : इसके अलावा धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर 80 प्रतिशत से अधिक हुए मतदान के कागजात की चेकिंग की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 80 प्रतिशत से अधिक मतदान पड़ने वाले 36 बूथों के कागजात का मिलान व स्क्रूटनी की. इस बाबत उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि बाजार समिति स्थित वज्रगृह में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. बॉक्स- हेलीकॉप्टर से पहुंची 84 नंबर बूथ की पोलिंग पार्टी चित्र परिचय : 1 – हैलीकॉप्टर से पहुंचे पोलिंग पार्टी गिरिडीह. धनवार विधानसभा क्षेत्र के 84 नंबर बूथ की पोलिंग को लेकर बुधवार को हैलीकॉप्टर बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचा. मतदान के बाद मंगलवार को यह पोलिंग पार्टी थानसिंहडीह स्थित सीआरपीएफ कैंप में ठहरा था.