नौजवानों को रोजगार से जोड़ेगी भाजपा : शिवराज

देवरी/भेलवाघाटी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भाजपा प्रयत्नशील है. झारखंड की धरती कोयला व खनिज संपदाओं से भरी पड़ी है. इसका सही ढंग से उपयोग किया जाये तो यह राज्य विकास के मामले में नंबर वन बन सकता है. श्री चौहान देवरी प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:19 AM

देवरी/भेलवाघाटी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भाजपा प्रयत्नशील है. झारखंड की धरती कोयला व खनिज संपदाओं से भरी पड़ी है.

इसका सही ढंग से उपयोग किया जाये तो यह राज्य विकास के मामले में नंबर वन बन सकता है. श्री चौहान देवरी प्रखंड के जलखरियोडीह में भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो 30 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की व्यवस्था की गयी है. 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. किसानों को बिना ब्याज ऋण दिया जा रहा है.

किसान खुशहाल हैं. गरीब मजदूरों को एक रुपये किलो की दर से गेहूं, चावल, नमक उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में समर्थन करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी केदार हाजरा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो खेतों में हरियाली लाने का कार्य किया जायेगा. मौके पर चकाई के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव, राजेंद्र राय, दिलीप सिंह, शिवशंकर चौधरी, विश्वेश्वर राय, बाबूमणि सिंह, विजयनंदन तिवारी, श्रीराम सिंह, अजय सिंह, कृष्ण मुरारी तिवारी, बनारस प्रसाद सिंह, लालगोविंद मिश्रा, रतन तिवारी, राजेश राय, शंकर वर्णवाल, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान कई लोग भाजपा में शामिल भी हुए.

Next Article

Exit mobile version