प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला का आरोप
जमुआ: कन्या उवि मिर्जागंज के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश राय ने रंगदारी को लेकर असामाजिक तत्वों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जमुआ थाना थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा कि उनकी देखरेख में विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा था. बुधवार की सुबह 11 बजे आशीष कुमार, […]
जमुआ: कन्या उवि मिर्जागंज के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश राय ने रंगदारी को लेकर असामाजिक तत्वों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जमुआ थाना थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा कि उनकी देखरेख में विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा था.
बुधवार की सुबह 11 बजे आशीष कुमार, पिंटू व डब्लू कुमार साव ने वहां आकर उनके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान वे जख्मी हो गये. हमलावरों ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की और नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.