मतदाता जागरूकता को लेकर रैली
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत बरमसिया पंचायत में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह व जागृति युवा मंडल टाटो के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली का संचालन जागृति मंडल के सचिव रोहित कुमार व नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक पंकज कुमार ने किया़ इस दौरान टाटो, झाझ, समेत गांवों के दौरा में लोगों से आवश्यक […]
बिरनी. बिरनी थानांतर्गत बरमसिया पंचायत में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह व जागृति युवा मंडल टाटो के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली का संचालन जागृति मंडल के सचिव रोहित कुमार व नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक पंकज कुमार ने किया़ इस दौरान टाटो, झाझ, समेत गांवों के दौरा में लोगों से आवश्यक रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी. मौके पर संदीप कुमार, टिंकू वर्मा, मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार, शशि कांत, आशा, पूजा, प्रियंका समेत अन्य लोग उपस्थित थे़