सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल

हजारीबाग रोड. शुक्रवार की अलसुबह सरिया-बगोदर के मुख्य मार्ग के सेवाबांध के समीप एक बोलेरो (जेएच01-एएल-6698) बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ इससे बोलेरो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ चालक की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है़ सभी घायलों का इलाज बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.जानकारी के अनुसार कोडरमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:03 AM

हजारीबाग रोड. शुक्रवार की अलसुबह सरिया-बगोदर के मुख्य मार्ग के सेवाबांध के समीप एक बोलेरो (जेएच01-एएल-6698) बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ इससे बोलेरो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ चालक की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है़ सभी घायलों का इलाज बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.जानकारी के अनुसार कोडरमा जिला के मरकच्चो से एक परिवार के छह लोग एक लकवाग्रस्त वृद्ध के इलाज के लिए जा रहे थे़ इसी दौरान सेवाबांध के समीप गाड़ी में मोबाइल को चार्ज में लगाने के दौरान चालक का ध्यान भटक गया तथा वाहन बरगद के पेड़ से जा टकराया़ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से निकाला तथा सरिया थाना को सूचना देकर सभी घायलों को बगोदर भेजा़ घायलों में चालक नवाब आलम, केदार पंडित, सुरेश पंडित, पचिया देवी, कौलेश्वर पंडित, जीवन पंडित, गीता देवी, शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version