गिरफ्तारी की मांग को ले सड़क जाम

भेलवाघाटी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तिलकडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चौकी-डहुआटांड़ मुख्य मार्ग को दुधपनिया मोड़ के पास जाम कर दिया. सुबह करीब आठ बजे से ग्रामीण सड़क जाम पर उतर आये और तिलकडीह निवासी मनोज मंडल की हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा मुख्य अभियुक्त मुकेश राय का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:03 AM

भेलवाघाटी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तिलकडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चौकी-डहुआटांड़ मुख्य मार्ग को दुधपनिया मोड़ के पास जाम कर दिया. सुबह करीब आठ बजे से ग्रामीण सड़क जाम पर उतर आये और तिलकडीह निवासी मनोज मंडल की हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा मुख्य अभियुक्त मुकेश राय का नाम प्राथमिकी में जोड़ने की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि सात दिसंबर को मनोज मंडल की हत्या हो गयी थी और इसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई. सड़क जाम की सूचना मिलते ही भेलवाघाटी थाना प्रभारी रामलाल उरांव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया-बुझाया. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जाम हटवाया गया. फोरेंसिक जांच को गये सामान : इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अगर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो वोट बहिष्कार किया जायेगा. थाना प्रभारी रामलाल उरांव ने कहा कि घटनास्थल से मिले चाकू, कपड़ा व अन्य सामान फोरेंसिक जांच के लिए रांची भेजे गये हैं. कहा : अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आंदोलन में मुख्य रूप से मृतक की पत्नी गीता देवी, मुसलिम अंसारी, परशुराम सिंह, दुलारी सिंह, इंदर सिंह, जयपाल मुर्मू, बुधन मुर्मू, मंसूर अंसारी, मुख्तार अंसारी, सुखदेव हेंब्रम, सुकरी बीवी आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version