भाकपा माले ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

चित्र परिचय-गांडेय. शुक्रवार को भाकपा माले ने गांडेय विस क्षेत्र के सभी पंचायतों में अलग अलग जत्थों में बंट कर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. गांडेय विस से पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार ने प्रखंड के कई गांवों में मोटरसाइकिल जुलूस के साथ भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. श्री कुमार ने कहा कि वे गांडेय की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 1:03 AM

चित्र परिचय-गांडेय. शुक्रवार को भाकपा माले ने गांडेय विस क्षेत्र के सभी पंचायतों में अलग अलग जत्थों में बंट कर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. गांडेय विस से पार्टी प्रत्याशी राजेश कुमार ने प्रखंड के कई गांवों में मोटरसाइकिल जुलूस के साथ भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. श्री कुमार ने कहा कि वे गांडेय की जनता का सम्मान बढ़ाने व क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र का विकास करूंगा. मौके पर महताब अली, श्यामकिशोर हांसदा, राजेंद्र मंडल, कृष्णा हांसदा, कालेश्वर मुर्मू, रामलील मुर्मू, शंभु ठाकुर, नागेश्वर मंडल, अजय दास, शेखर सिंह, सलामत अंसारी, जाकिर, नाजीर, आफताब आदि मौजूद थे.इधर गिरिडीह विस क्षेत्र से माले प्रत्याशी राजेश कुमार सिन्हा के पक्ष में शुक्रवार को पचंबा से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता टावर चौक, काली बाड़ी, बड़ा चौक, बरवाडीह, स्टेशन रोड, बस स्टैंड होते हुए नटराज चौक पहुंचे. माले प्रत्याशी श्री सिन्हा ने कहा कि माले ही गरीबों को अधिकार दिलायेगी.

Next Article

Exit mobile version