मोटर जलाने की घटना की निंदा
बगोदर. बीती रात अलगडीहा में भाकपा माले समर्थक संजय मंडल की मोटर साइकिल जलाने की घटना की पार्टी ने कड़ी निंदा की है़ माले ने घटना की जांच की मांग के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उक्त बातें भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल ने एक प्रेस बयान जारी कर दी़ भाकपा माले को […]
बगोदर. बीती रात अलगडीहा में भाकपा माले समर्थक संजय मंडल की मोटर साइकिल जलाने की घटना की पार्टी ने कड़ी निंदा की है़ माले ने घटना की जांच की मांग के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. उक्त बातें भाकपा माले नेता संदीप जायसवाल ने एक प्रेस बयान जारी कर दी़ भाकपा माले को समाज के हर वर्ग से मिल रहे अपार समर्थन से विरोधियों में भारी बौखलाहट है़ इसी बौखलाहट के कारण वे ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है़ मगर ऐसी घटना के बाद जनता और मुस्तैदी के साथ माले के पक्ष में मतदान करेगी़ माले का रिश्ता जनता के साथ रोजमर्रे का है़ भाकपा माले ने मतदाताओं से हक व विकास के लिए तथा लुटेरी व अवसरवादी राजनीति के विरुद्ध मुकम्मल हस्तक्षेप के लिए भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की.