ठंड में बॉक्स:::ठंड के आगाज के साथ सजा गर्म कपड़ों का बाजार

चित्र परिचय : गिरिडीह. ठंड व शीतलहरी के आगाज के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है. सड़क किनारे लगने वाली फुटपाथी दुकानों के अलावा ब्रांडेड दुकानों में भी जैकेट, स्वेटर, टोपी-मफलर, चादर समेत कंबल, रजाई आदि की दुकानें सज गयी हैं. शहर के टावर चौक समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

चित्र परिचय : गिरिडीह. ठंड व शीतलहरी के आगाज के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है. सड़क किनारे लगने वाली फुटपाथी दुकानों के अलावा ब्रांडेड दुकानों में भी जैकेट, स्वेटर, टोपी-मफलर, चादर समेत कंबल, रजाई आदि की दुकानें सज गयी हैं. शहर के टावर चौक समेत मकतपुर रोड, मुसलिम बाजार,स्टेशन रोड, बरवाडीह, भंडारीडीह, बड़ा चौक, गांधी चौक, गिरिडीह-पचंबा रोड आदि क्षेत्रों में गर्म कपड़ों कर दुकानें सज गयी है. इसके अलावा कई स्थानों पर उन की बिक्री भी जोरों पर हो रही है. इधर ठंड के मद्देनजर गर्म कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version