अब भी चुनावी खुमार में ब्लॉक
चित्र परिचय-12.गांडेय. विधान सभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान तो संपन्न हो गया, पर प्रशासनिक महकमे से चुनाव की खुमारी नहीं उतरी है. इसका नजारा सोमवार को गांडेय प्रखंड परिसर में साफ दिखा. सोमवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय तो खुला, लेकिन एक भी कर्मी नजर नहीं आया. चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की उपस्थिति में यहां […]
चित्र परिचय-12.गांडेय. विधान सभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान तो संपन्न हो गया, पर प्रशासनिक महकमे से चुनाव की खुमारी नहीं उतरी है. इसका नजारा सोमवार को गांडेय प्रखंड परिसर में साफ दिखा. सोमवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय तो खुला, लेकिन एक भी कर्मी नजर नहीं आया. चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की उपस्थिति में यहां साफ-सफाई तो हुई, पर एक भी कार्यालय नहीं खुला. कुछ देर तक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ब्लॉक में बैठे रहे, लेकिन पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण वापस चले गये. आलम यह रहा कि सोमवार को पूरे ब्लॉक में सन्नाटा रहा. एक-दो लोग अपने कार्य को ले प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, पर अधिकारियों कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण बैरंग वापस लौट गये.