तबीयत बिगड़ने जवान की मौत

मृतक लोहरदगा के सेरंगहातू का निवासीचित्र परिचय:1. मृत जवान को देखने पहुंचे एसपी और डीएसपी, 13. जवान के अंतिम विदाई देते पुलिस पदाधिकारीगिरिडीह. चुनाव कार्य में गिरिडीह पहुंचे सिमडेगा पुलिस के जवान समीर एक्का की मौत अचानक तबीयत बिगड़ जाने से हो गयी. मृतक लोहरदगा जिला के सेरंगहातू थाना इलाके का रहनेवाला बताया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:02 PM

मृतक लोहरदगा के सेरंगहातू का निवासीचित्र परिचय:1. मृत जवान को देखने पहुंचे एसपी और डीएसपी, 13. जवान के अंतिम विदाई देते पुलिस पदाधिकारीगिरिडीह. चुनाव कार्य में गिरिडीह पहुंचे सिमडेगा पुलिस के जवान समीर एक्का की मौत अचानक तबीयत बिगड़ जाने से हो गयी. मृतक लोहरदगा जिला के सेरंगहातू थाना इलाके का रहनेवाला बताया जाता है. बताया जाता है कि समीर की ड्यूटी चुनाव के दौरान गांडेय विस में पेट्रोलिंग की थी. ड्यूटी से लौटते ही असहज था : रविवार को ड्यूटी से लौटने के बाद वह पुलिस लाइन पहुंचा. पुलिस लाइन के बगल में स्थित विद्यालय के भवन में उसके ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. समीर के साथ उक्त विद्यालय में ठहरे जवानों के अनुसार ड्यूटी से लौटने के बाद से ही समीर की तबीयत खराब थी. रात में वह इलाज नहीं करा सका. जवानों ने बताया : सुबह जब नींद खुली तो समीर को मृत पाया. इधर, जवान के मौत की जानकारी मिलने के बाद एसपी क्रांति कुमार, डीएसपी शंभु कुमार सिंह पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. मृतक को दी गयी सलामी : जवान का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में जवान को सलामी दी गयी. जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए बोकारो प्रक्षेत्र की आइजी तदाशा मिश्रा, डीआइजी परमेश्वर रविदास, डीएसपी आशिष कुजूर भी मौजूद थे. इस संदर्भ में एसपी श्री कुमार ने बताया कि जवान समीर की तबीयत बिगड़ गयी थी. रात में उसने इसकी जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया कि तबीयत बिगड़ने से जवान की मौत हुई है.बॉक्स :::दुर्घटना में जवान घायलइधर, रविवार की रात को पुलिस लाइन के पास वाहन से गिरने से चाईबासा पुलिस जवान गंगाराम हांसदा घायल हो गया. रात में ही उसे रांची रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version