profilePicture

डीएसइ ने की यू डायस के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा

दो बीपीओ को शो-कॉज गिरिडीह. डीएसइ महमूद आलम ने विज्ञान भवन में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के यू डायस के प्रगति प्रतिवेदन की प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों से अभी तक यू डायस का प्रतिवेदन जमा नहीं हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

दो बीपीओ को शो-कॉज गिरिडीह. डीएसइ महमूद आलम ने विज्ञान भवन में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-15 के यू डायस के प्रगति प्रतिवेदन की प्रखंडवार समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों से अभी तक यू डायस का प्रतिवेदन जमा नहीं हुआ है, उसे एक सप्ताह के अंदर जमा करना है. डीएसइ ने कार्यक्रम व असैनिक कार्य में दी गयी अग्रिम राशि के समायोजन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को राज्य परियोजना निदेशक ने रांची में बैठक बुलायी है. उक्त बैठक में असैनिक कार्य के अग्रिम समायोजन की राशि की समीक्षा की जायेगी. डीएसइ ने बीइइओ को निर्देशित किया कि अविलंब अग्रिम समायोजन करने पर जोर दें. डीएसइ ने संविदा कर्मियों की परफोर्मेंस रिपोर्ट व बीआरपी-सीआरपी द्वारा प्रखंडवार किये गये अनुश्रवण प्रतिवेदन (अगस्त से नवंबर 2014) भी जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के स्थापना की स्थिति एवं भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता की सूची भी जमा करने पर विशेष जोर दिया. इसके अलावा डीएसइ ने नामांकन के विरुद्ध छात्रों की वास्तविक उपस्थिति कम नहीं होने के संबंध में प्रखंड स्तर पर की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन भी जमा करने को कहा. बैठक में एडीपीओ कौशल किशोर, एपीओ गणेश प्रसाद यादव, एइ विनय सिंह, बीइइओ अबुल वफा, मथुरा प्रसाद पांडेय, अर्जुन प्रसाद, बलवंत सहाय, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version