तालिबानी हमला के विरोध में कैंडल मार्च
चित्र परिचय : 14. कैंडल मार्च में शामिल लोगगिरिडीह. पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक आर्मी स्कूल पर तालिबानीहमले में हुई बच्चों की हत्या पर गिरिडीह के लोगों ने दु:ख जाहिर किया है. मंगलवार की देर शाम इस घटना के विरोध में सदर प्रखंड के बनियाडीह में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. मौके […]
चित्र परिचय : 14. कैंडल मार्च में शामिल लोगगिरिडीह. पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित एक आर्मी स्कूल पर तालिबानीहमले में हुई बच्चों की हत्या पर गिरिडीह के लोगों ने दु:ख जाहिर किया है. मंगलवार की देर शाम इस घटना के विरोध में सदर प्रखंड के बनियाडीह में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. मौके पर दिनेश सिंह, राजीव रंजन सिंह, गोपाली राम, रविकांत, अरविंद सिंह, फीरोज खान, रवींद्र कुमार सिंह, इमरान खान, अजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. कैंडल मार्च बनियाडीह के प्रमुख चौक -चौराहे का भ्रमण किया. मौके पर दिनेश सिंह ने इस हमले की कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि आग से खेलने वालों का हाथ एक दिन जरूर जलता है. इस घटना के बाद पाकिस्तान को सबक सीखने की जरूरत है.