पटरी में दरार से घंटों देर से चली एक्सप्रेस ट्रेनंे

हजारीबाग रोड. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत हजारीबाग रोड स्टेशन के पोल संख्या 344/16/14 के बीच डाउन रेलवे लाइन पर लगभग छह सेंटीमीटर की दरार पड़ जाने से ट्रेनों का आवागमन लगभग एक घंटा बाधित रहा़ जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढे़ पांच बजे की मैन ने पीडब्ल्यूआइ के अधिकारी को रेलवे पटरी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 9:02 PM

हजारीबाग रोड. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत हजारीबाग रोड स्टेशन के पोल संख्या 344/16/14 के बीच डाउन रेलवे लाइन पर लगभग छह सेंटीमीटर की दरार पड़ जाने से ट्रेनों का आवागमन लगभग एक घंटा बाधित रहा़ जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढे़ पांच बजे की मैन ने पीडब्ल्यूआइ के अधिकारी को रेलवे पटरी में दरार आ जाने की सूचना दी़ इसी क्रम में एसएम सीएम पांडेय को सूचना मिलने पर डाउन लाइन की गाडि़यों को रोका गया़ बाल-बाल बची चंबल एक्सप्रेस : रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवागमन में विलंब से डाउन में चंबल एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी़ की मैन की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी़ इस दौरान श्री पांडेय ने बताया कि सूचना के बाद हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन हावड़ा चंबल एक्सपे्रस, हावड़ा-कालका मेल, देहरादून एक्सप्रेस रूकी रही, जबकि चौबे स्टेशन पर नयी दिल्ली एक्सप्रेस को करीब एक घंटे रोका गया़ सुबह सात बजे दरार वाली पटरी के पास पटरी को जोड़ कर यातायात शुरू की गयी़ इसके बाद लगभग दो बजे तक डाउन की सभी ट्रेनों को धीमी गति से चलाया गया़ बताया गया कि अंतराल मिलने के बाद लगभग 12 फिट पटरी बदलने की प्रक्रिया चल रही थी. महिला बोगी से छह यात्री पकड़े गये महिला बोगी में मंगलवार की सुबह डाउन मुंबई हावड़ा मेल से हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने छह लोगों को धर-दबोचा़ पकड़े गये यात्रियों को रेलवे न्यायालय धनबाद भेज दिया गया़ इस संबंध में रेल अधिकारी सीएम झा ने बताया कि पकडे गये लोगों पर धारा 162 के तहत धनबाद जेल भेज दिया गया़