मतगणना की तैयारी में जुटा कार्मिक कोषांग
375 मतगणना कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति गिरिडीह. कार्मिक कोषांग विधान सभा चुनाव के मतगणना की तैयारी में जुट गया है. कार्मिक कोषांग के अनुसार मतगणना कार्य में 375 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र तैयार किया जा रहा है. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने कहा कि मोहनपुर […]
375 मतगणना कर्मियों की होगी प्रतिनियुक्ति गिरिडीह. कार्मिक कोषांग विधान सभा चुनाव के मतगणना की तैयारी में जुट गया है. कार्मिक कोषांग के अनुसार मतगणना कार्य में 375 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र तैयार किया जा रहा है. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने कहा कि मोहनपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में मतगणना कार्य होना है. मतगणना के लिए हरेक विधान सभावार 16 टेबल बनाये जायेंगे. प्रत्येक टेबल पर एक सहायक, एक पर्यवेक्षक व एक माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सहायक व पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके बाद मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देकर मतगणना कार्य पर लगाया जायेगा.