एक दिन में मिले 23 कोरोना संक्रमित मरीज, जिले में एक्टिव केस की संख्या 27 पर पहुंची

गिरिडीह जिले में पहली बार एक दिन में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार की रात व बुधवार को आयी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जमुआ व धनवार में 8-8, बगोदर में 4, बिरनी में 2 व पीरटांड़ प्रखंड में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. याद रहे कि इससे पूर्व छह जून को जिले में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 6:11 AM

गिरिडीह/बिरनी : गिरिडीह जिले में पहली बार एक दिन में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार की रात व बुधवार को आयी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जमुआ व धनवार में 8-8, बगोदर में 4, बिरनी में 2 व पीरटांड़ प्रखंड में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. याद रहे कि इससे पूर्व छह जून को जिले में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

38 दिनों के बाद आज इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने से शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. बुधवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्तियों को इलाज के लिए एएनएम ट्रेनिंग स्कूल स्थित कोविड-19 हाॅस्पिटल में भर्ती कराया. सभी के स्वाब जांच के लिए 11 व 13 जुलाई को रांची के रिम्स व पीएमसीएच धनबाद भेजा गया था. सीएस डाॅ सिन्हा ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग कर सैंपल संग्रह किया जा रहा है.

प्रभावित गांव में किसी के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. बगोदर-सरिया एसडीएम रामकुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीओ संदीप मधेशिया व चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ताजुद्दीन प्रभावित गांव गुड्डीटांड़ पहुंच दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को गिरिडीह आइसोलेशन वार्ड में भेजे. संक्रमित व्यक्ति में एक की उम्र 54 व दूसरे की 25 साल है. एसडीएम ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी गयी है. कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जायेगी. प्रशासन, मुखिया व पंस सदस्य मदद करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित व्यक्ति का कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता कर रही है. प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात कर दिया है. बिरनी में अब संक्रमित व्यक्तियों की संख्या छह हो गयी है. इनमें चार स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

हीरोडीह. जमुआ प्रखंड के सिहोडीह कोदंबरी में 6, रेंबा पंचायत के केंदुआटांड़ में एक तथा बलगो पंचायत के रूपीडीह में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांवों में पहुंची और संक्रमितों को बदडीहा स्थित एएनएम हाॅस्टल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया.

खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार व हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय संबंधित गांव पहुंचे और सील कर कर्फ्यू लगा दिया. एसडीओ ने बताया कि संबंधित गांव के चौक-चौराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सिहोडीह कोदंबरी में 48 वर्षीय प्रवासी मजदूर 10 जुलाई को अपने गांव पहुंचा था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर संक्रमित मरीज के परिजन समेत 63 लोगों का स्वाब लिया था. केंदुआटांड़ निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति एक जुलाई को कोलकाता से अपने घर लौटा था और गांव के समीप बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रह रहा था.

छह जुलाई को उसने जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना स्वाब दिया था. 10 जुलाई को कोरेंटिन सेंटर से घर आया गया था. बलगो पंचायत के रूपीडीह गांव का 28 वर्षीय युवक अपने घर में रहता था. वह ऑटो चालक था. एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि संक्रमित मरीज के घर समेत आसपास के 300 मीटर क्षेत्र के सभी गांव और आने- जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है. चौक-चौराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कानून का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

निगेटिव होकर घर लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव : हजारीबाग रोड. सरिया व बगोदर प्रखंड में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस से बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है. इसमें एक वृद्व महिला भी शामिल है. पूर्व में सरिया के मंदरामों में पाये गये एक पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. वह मंगलवार को घर लौट आया था, लेकिन उस वक्त लिये गये स्वाब जांच की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आयी. उसके एक भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. ये दोनों होम कोरेंटिन में थे. दोनों को बदडीहा ले जाया गया है. इसके अतिरिक्त परसिया स्थित पंडित टोला के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. इसे भी आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है.

एसडीओ रामकुमार मंडल, एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा व सीओ सुनीता कुमारी परसिया गांव पहुंचे. एसडीओ ने बताया कि प्रभावित गांव को सील किया गया है और लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताये गये. एसडीपीओ श्री महतो ने बताया कि सरिया के काला रोड के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी, लेकिन वह बोकारो में है. उसके संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार ने बताया कि काला रोड में 50 व परसिया में 67 लोगों के स्वाब का नमूना लिया गया है.

गिरिडीह. जिले में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक गतिविधियों को 31 जुलाई तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसको लेकर अपर समाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति के सचिव विल्सन भेंगरा ने सभी राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन, धार्मिक व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष, सचिव व प्रबंधक को कार्यालय आदेश जारी कर सूचना दी है. कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं मुख्य सचिव झारखंड ने राज्य में प्रतिबंधित गतिविधियों से संबंधित लॉकडाउन का विस्तार 31 जुलाई तक करने एवं इसके अनुपालन से संबंधित राज्य निर्देशिका जारी किया है.

13 जुलाई को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक गतिविधियों से संबंधित आयोजन, खेलकूद, मनोरंजन से संबंधित गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिवालय में भीड़-भाड़, मेला आदि 31 जुलाई तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. आदेश का उल्लंघन करने पर व्यक्ति, प्रतिनिधि या संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधान व भादवि 188 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version