डीडीसी ने बांटा गरीबों के बीच कंबल
चित्र परिचय: 11, 12- कंबल देते डीडीसी दिनेश प्रसाद व प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन प्रभात खबर इंपैक्ट का लोगो:::गिरिडीह. ठंड के कहर से आक्रांत जनजीवन तथा प्रभात खबर में लगातार छप रही खबर का असर है कि मंगलवार की देर रात डीडीसी दिनेश प्रसाद ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर दर्जनों गरीबों […]
चित्र परिचय: 11, 12- कंबल देते डीडीसी दिनेश प्रसाद व प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन प्रभात खबर इंपैक्ट का लोगो:::गिरिडीह. ठंड के कहर से आक्रांत जनजीवन तथा प्रभात खबर में लगातार छप रही खबर का असर है कि मंगलवार की देर रात डीडीसी दिनेश प्रसाद ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर दर्जनों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने निर्धन व असहाय लोगों के बीच कंबल बांटने के इस क्रम के जारी रखने की बात कही. मंगलवार की देर रात कंबल वितरण के समय डीडीसी के साथ प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेसनी केरकेट्टा भी मौजूद थी. डीडीसी ने शहरी क्षेत्र के सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बड़ा चौक, तिरंगा चौक, नटराज चौक आदि इलाकों में दर्जनों गरीबों को कंबल दिया. इसके अलावा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर निर्धन-असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. डीडीसी ने कहा कि कंबल वितरण का यह दौर जिला प्रशासन की ओर से लगातार जारी रहेगा. कहा कि ठंड के मद्देनजर प्रशासन ने गरीबों को कंबल देने का निर्णय लिया है ताकि लोगों को ठंड के इस मौसम में राहत मिल सके.