कैलाशपति कांदू को दी गयी श्रद्धांजलि
ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने किया शोक सभा आयोजितचित्र परिचय : 24. कैलाशपति कांदू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग, 25. उपस्थित पीओ व अन्यगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह स्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर कैलाशपति कांदू की दूसरी बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि […]
ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने किया शोक सभा आयोजितचित्र परिचय : 24. कैलाशपति कांदू के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग, 25. उपस्थित पीओ व अन्यगिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह स्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर कैलाशपति कांदू की दूसरी बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने कैलाशपति कांदू के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा. गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय ने कहा कि कैलाशपति कांदू काफी अच्छे इनसान थे. वे सदैव दूसरे की सेवा में तत्पर रहते थे. उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि हमलोगों ने अपना एक सच्चा साथी खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. शोक सभा में विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर गोविंद सरकार, विजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, कमलचंद साहू, हरगौरी साहू छक्कू, अजय गोप, अरुण यादव, राजीव कुमार सिंह, राहुल सिंह, संतोष यादव, गुड्डू सिंह, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे.