जाम से परेशान रहे लोग

चित्र परिचय: 18. टावर चौक के पास लगा जामगिरिडीह. बुधवार को शहर के लोग जाम के कारण परेशान दिखे. हर आधा घंटा में टावर चौक, बस पड़ाव रोड, कचहरी व आंबेडकर चौक के पास जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बताया जाता है कि शहरी इलाके में वन वे व्यवस्था लागू है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:02 PM

चित्र परिचय: 18. टावर चौक के पास लगा जामगिरिडीह. बुधवार को शहर के लोग जाम के कारण परेशान दिखे. हर आधा घंटा में टावर चौक, बस पड़ाव रोड, कचहरी व आंबेडकर चौक के पास जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बताया जाता है कि शहरी इलाके में वन वे व्यवस्था लागू है. वर्तमान में वन वे व्यवस्था बंद है. ऐसे में एक रास्ते में ही वाहनों की आवाजाही से जाम लग जा रहा है. नगर थाना पुलिस का कहना है कि जवानों को चुनाव में ड्यूटी बजानी पड़ रही है. जैसे ही जवान चुनाव कार्य से मुक्त हो जायेंगे ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जायेगा.