ड्रेस डिजाइनिंग में रोजगार की असीम संभावनाएं : डीपीआरओ

चित्र परिचय: 28 – प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते डीपीआरओ गिरिडीह. बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार से 21 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ड्रेस डिजाइनिंग में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. महिलाएं प्रशिक्षण पाकर इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय: 28 – प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते डीपीआरओ गिरिडीह. बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार से 21 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि ड्रेस डिजाइनिंग में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. महिलाएं प्रशिक्षण पाकर इसके जरिये आत्मनिर्भर बन सकती है. उन्होंने महिलाओं को कुटीर उद्योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कहा कि इससे वह अपने परिवार को खुशहाल बना सकती है. सिलाई-कटाई सीखने के बाद अगर पूंजी का अभाव हो तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कम पूंजी में भी महिलाएं बेहतर कर सकती है. आर सेटी के निदेशक आरएन प्रसाद ने बताया कि यह संस्था महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराती है. मौके पर आर सेटी के फैकल्टी बीएम झा, वाहिद अली समेत पर्यवेक्षिका सुषमा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version