बिहार की तर्ज पर मिले झारखंड के होमगार्ड को लाभ : गोप
गिरिडीह. झारखंड राज्य गृह रक्षा वाहिनी संघ के संस्थापक सदस्य शिवशंकर गोप ने बिहार की तर्ज पर झारखंड के होमगार्ड जवानों को लाभ दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार राज्य के होमगार्ड जवानों की सेवा उम्र 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष कर दी […]
गिरिडीह. झारखंड राज्य गृह रक्षा वाहिनी संघ के संस्थापक सदस्य शिवशंकर गोप ने बिहार की तर्ज पर झारखंड के होमगार्ड जवानों को लाभ दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार राज्य के होमगार्ड जवानों की सेवा उम्र 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष कर दी है. इसके अलावा जवानों का दैनिक भत्ता तीन सौ रुपये से बढ़ा कर चार सौ रुपये, भोजन भत्ता पांच रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये व रिटायरमेंट के समय तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है. श्री मांझी ने बिहार में होमगार्ड जवानों को ठहरने के लिए बैरक उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है. शिवशंकर गोप ने बिहार की तर्ज पर झारखंड के होमगार्ड जवानों को तमाम सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है. संघ ने किया शोक सभा का आयोजन इधर गृह रक्षा वाहिनी संघ ने भंडारीडीह में होमगार्ड गणेश प्रसाद के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया. शोक सभा में होमगार्ड जवान शिवलाल मुर्मू व प्रो. राजेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक -संवेदना व्यक्त की गयी. शोक सभा में मैथासायलक दीपक, नकुल मरिक, टहलचंद यादव, अशोक प्रसाद आदि मौजूद थे.