पावर हाउस में लगी एटीपी मशीन
चित्र परिचय: 13 – एटीपी मशीन का लाभ लेते उपभोक्ता गिरिडीह. बरगंडा स्थित पावर हाउस में एटीपी मशीन लगायी गयी है. एसडीओ अरबन समीर कुमार व रूरल रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से एटीपी मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मशीन के जरिये बिजली बिल जमा किया जायेगा और […]
चित्र परिचय: 13 – एटीपी मशीन का लाभ लेते उपभोक्ता गिरिडीह. बरगंडा स्थित पावर हाउस में एटीपी मशीन लगायी गयी है. एसडीओ अरबन समीर कुमार व रूरल रणधीर कुमार ने संयुक्त रूप से एटीपी मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मशीन के जरिये बिजली बिल जमा किया जायेगा और बकाया बिल का भी पता चलेगा. इधर बरगंडा स्थित पावर हाउस में बुधवार को बिजली बिल जमा करने को लेकर शिविर लगाया गया. शिविर में गिरिडीह, बंेगाबाद व गांडेय के उपभोक्ताओं ने बिल जमा किये. एसडीओ समीर कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह की 17 तारीख को यहां शिविर लगाया जाता है.