अधर में लटकीं मनरेगा की योजनाएं

चित्र परिचय-8. सड़क निर्माण को ले गिराया गया मोरमगांडेय. राशि के अभाव में जहां मनरेगा की कई योजनाएं अधर में लटक गयी हैं, वहीं मजदूरों की भी परेशानी बढ़ गयी है. आलम यह है कि मनरेगा से जुड़े मेट व मजदूर ब्लॉक के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. मामला गांडेय पंचायत की है. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

चित्र परिचय-8. सड़क निर्माण को ले गिराया गया मोरमगांडेय. राशि के अभाव में जहां मनरेगा की कई योजनाएं अधर में लटक गयी हैं, वहीं मजदूरों की भी परेशानी बढ़ गयी है. आलम यह है कि मनरेगा से जुड़े मेट व मजदूर ब्लॉक के चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं. मामला गांडेय पंचायत की है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2012-13 में मनरेगा के तहत पंचायत में क्रमश: तीन योजनाएं ली गयी. इसमें धर्मपुर रोड से कोल टोला तक, कृषि फार्म से धर्मपुर नाला तक व कृषि फार्म से नायकडीह सीमाना तक मिट्टी मोरम कार्य की स्वीकृति मिली. मेट राम कोल, भगलु टुडू व बाबूजान हांसदा ने कार्य भी शुरू कर दिया. पहले चरण में मिट्टी डालने के बाद दूसरे चरण में मोरम भी डंप कराया गया. राशि के अभाव में योजना अधर में लटक गयी.राशि के आवंटन से ही शुरू होगी योजना : शर्मागांडेय पंचायत के मुखिया भरत लाल शर्मा ने कहा कि राशि के अभाव में योजना का कार्य ठप है. राशि के आवंटन के साथ ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version