फिल्म ‘जिंदगी एक संघर्ष’ का ऑडिशन 21 को

गिरिडीह. शिवम पार्वती आर्ट्स क्रियेशन मुंबई के बैनर तले निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म ‘जिंदगी एक संघर्ष’ का ऑडिशन आगामी 21 दिसंबर को होगा. यह जानकारी फिल्म निर्देशक अजय बी. साहा ने बुधवार को शीतलपुर स्थित एडवांस लर्निंग पब्लिक स्कूल में एक बैठक में दी. श्री साहा ने कहा कि इस फिल्म में मुंबई के सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:02 PM

गिरिडीह. शिवम पार्वती आर्ट्स क्रियेशन मुंबई के बैनर तले निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म ‘जिंदगी एक संघर्ष’ का ऑडिशन आगामी 21 दिसंबर को होगा. यह जानकारी फिल्म निर्देशक अजय बी. साहा ने बुधवार को शीतलपुर स्थित एडवांस लर्निंग पब्लिक स्कूल में एक बैठक में दी. श्री साहा ने कहा कि इस फिल्म में मुंबई के सात अभिनेता/अभिनेत्रियों का चयन मुंबई में किया जा चुका है. सहयोगी कलाकारों का चयन 21 दिसंबर को गिरिडीह में होना है. कहा कि विगत कुछ वषोंर् से गिरिडीह में फिल्म बनाने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. इसी के तहत इस फिल्म के कुछ दृश्य गिरिडीह में फिल्माने की योजना है. वरिष्ठ रंगकर्मी महेश अमन ने कहा कि जो दिल्ली व मुंबई जैसे महानगरों से संघर्ष कर वापस लौट चुके हैं उनके लिये ऑडिशन एक सुनहरा मौका है. बैठक में मुख्य रूप से विकास, गोपाल, वीरेंद्र ,चंद्रशेखर, पारस, दीपक, रतन, प्रिया, रॉकी,सोनी,प्रीति, मुन्ना, राजेश रंजन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version