17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपी का घर ढाहा

चित्र परिचय: 27- ढाहा गया हत्यारोपी का घर देवरी. देवरी थानांतर्गत असको पंचायत के परोसन टिहरो गांव में बीते 14 दिसंबर को माले कार्यकर्ता अशोक दास की हत्या के बाद से गांव में मातम छा गया है. घटना से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को और उग्र हो […]

चित्र परिचय: 27- ढाहा गया हत्यारोपी का घर देवरी. देवरी थानांतर्गत असको पंचायत के परोसन टिहरो गांव में बीते 14 दिसंबर को माले कार्यकर्ता अशोक दास की हत्या के बाद से गांव में मातम छा गया है. घटना से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को और उग्र हो गया और हत्या के मामले में आरोपित भीमलाल दास के घर को आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपित भीमलाल दास के घर को ग्रामीणों ने गैंता, कुदाल एवं सब्बल आदि से तोड़कर जमींदोज कर दिया. बताया जाता है कि अशोक दास की मौत के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. सभी आरोपी एक ही घर के सदस्य बताये जाते हैं. आरोपितों के फरार रहने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों द्वारा आरोपित के घर को ढाह दिया गया. विदित हो कि बीते दिनों दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में बीच-बचाव करने आये अशोक दास की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर कर दी गयी थी. इधर, देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें