-परिजनों ने बुजुर्ग को पीटा
चित्र परिचय:1. अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा घायलगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के कल्हा मगहो गांव निवासी जयनारायण राय को उनके परिजनों ने ही पीट कर घायल कर दिया. जयनारायण का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल का कहना है कि खाना के लिए उसने पैसे की मांग की तो उसकी बहू नुनूमणि देवी, […]
चित्र परिचय:1. अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा घायलगिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के कल्हा मगहो गांव निवासी जयनारायण राय को उनके परिजनों ने ही पीट कर घायल कर दिया. जयनारायण का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल का कहना है कि खाना के लिए उसने पैसे की मांग की तो उसकी बहू नुनूमणि देवी, पोता संजय प्रसाद राय और पौत्री रेखा कुमारी ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसके रिश्तेदारों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.