धान क्रय केंद्र खोलने की मांग
देवरी. देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम असको के किसान मित्र अशोक कुमार राय ने जिला प्रशासन से धान क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की है. कहा कि धान क्रय केंद्र नहीं रहने के कारण किसानों को औने-पौने दामों में धान को बेचना पड़ रहा है. इधर कृषक रघुनाथ राय, सरयू महतो, बालेश्वर महतो, रामेश्वर राय, श्याम […]
देवरी. देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम असको के किसान मित्र अशोक कुमार राय ने जिला प्रशासन से धान क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की है. कहा कि धान क्रय केंद्र नहीं रहने के कारण किसानों को औने-पौने दामों में धान को बेचना पड़ रहा है. इधर कृषक रघुनाथ राय, सरयू महतो, बालेश्वर महतो, रामेश्वर राय, श्याम सुंदर दास आदि ने भी धान क्रय केंद्र खोलने की मांग की है.