विनोद बिहारी महतो की मनी पुण्यतिथि
पीरटांड़. प्रखंड क्षेत्र के हरलाडीह के लक्ष्मीपुर में संचालित विनोद बिहारी महतो इंटर स्मारक कॉलेज में विनोद बिहारी की पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक के भाई बसंत महतो, कॉलेज के सचिव अजीत […]
पीरटांड़. प्रखंड क्षेत्र के हरलाडीह के लक्ष्मीपुर में संचालित विनोद बिहारी महतो इंटर स्मारक कॉलेज में विनोद बिहारी की पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टुंडी विधायक के भाई बसंत महतो, कॉलेज के सचिव अजीत महतो, राधेश्याम मदक व संजय महतो उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि विनोद बाबू ने जो पढ़ो और लड़ो का नारा दिया उसे हम अपने जीवन में उतारने का करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान उपस्थित लोगों ने विनोद बाबू की तसवीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत राम महतो ने किया. मौके पर गौतम रजक, नीलकंठ, दीपचंद, बालेश्वर, मनोज, मोहन लाल, मनोज, पवन, नारायण, रामेश्वर हांसदा आदि उपस्थित थे.