चीफ जस्टिस ने किया भोमिया जी महाराज का दर्शन

मधुबन : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने रविवार को मधुबन स्थित भोमिया जी महाराज मंदिर का दर्शन किया. यहां पर काफी देर तक उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना भी की. इससे पहले श्री टाटिया शत्रुंजय मंदिर, संभवशरण मंदिर, मध्यलोक मंदिर, सांवलिया पाश्र्वनाथ मंदिर, प्रकाश भवन स्थित मंदिर का भी दर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

मधुबन : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया ने रविवार को मधुबन स्थित भोमिया जी महाराज मंदिर का दर्शन किया. यहां पर काफी देर तक उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना भी की.

इससे पहले श्री टाटिया शत्रुंजय मंदिर, संभवशरण मंदिर, मध्यलोक मंदिर, सांवलिया पाश्र्वनाथ मंदिर, प्रकाश भवन स्थित मंदिर का भी दर्शन किया. इस दौरान श्री टाटिया ने साध्वी मरूधर ज्योति मणिप्रभा श्री से भी मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में उन्होंने अध्यात्म से जुड़े कई बातों पर चर्चा की.

साध्वी श्री ने धर्म की कई बातें बतायी. भोमिया जी महाराज का दर्शन करने के बाद श्री टाटिया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची रवाना हो गये. इससे पहले जैन श्वेतांबर सोसाइटी के प्रबंधक आलोक चंद दुग्गड़ ने भी मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया.

मौके पर डीसी दीप्रवा लकड़ा, एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि, डीएसओ अवध नारायण प्रसाद, डीएसपी आरिफ एकराम, रजिस्टार रवि रंजन, सीओ मनोज कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी आरके राणा, डुमरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अंजनी कुमार आदि मौजूद थे.

बार एसोसिएशन ने किया स्वागत : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टाटिया के जैन तीर्थस्थल मधुबन भ्रमण के क्रम में गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यों ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान पुष्प गुच्छ देकर श्री टाटिया का स्वागत भी किया गया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, परमेश्वर मंडल व शिवेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version