सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

इसरी बाजार/पीरटांड़ : इसरी बाजार व पीरटांड़ में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गये. निमियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरी-गिरिडीह पथ पर धावाटांड़ के पास गुरुवार को दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 1:02 PM

इसरी बाजार/पीरटांड़ : इसरी बाजार व पीरटांड़ में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गये. निमियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरी-गिरिडीह पथ पर धावाटांड़ के पास गुरुवार को दो बाइकों के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य घायल हो गये.

डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि डुमरी-गिरिडीह पथ पर धावाटांड़ के पास दो बाइक आपस में टकरा गयी. इस हादसे में एक बाइक सवार जीतपुर टुंडी निवासी खीरू राय की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं लेदवा पीरटांड़ निवासी नारायण राय गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ ही दूसरे बाइक पर सवार बेंगाबाद के बांसडीह निवासी प्रदीप रविदास व राजेश रविदास भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. निमियाघाट पुलिस ने दोनों बाइकों समेत मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

इधर, गिरिडीह-डुमरी पथ पर जलेबिया घाटी के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में भी एक की मौत हो गयी है. मृतक बेरदोंग निवासी राजीव कोल है. इस सन्दर्भ में बेरदोंग पंचायत के मुखिया घनश्याम कोल ने बताया कि राजीव अपनी बाइक से धनबाद के कतरास से वापस बेरदोंग आ रहा था. जलेबिया घाटी के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायल राजीव को पीरटांड़ पीएचसी में भरती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version