राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर जनसुनवाई कार्यक्रम

गिरिडीह. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रमजीवी महिला समिति मानगो जमशेदपुर, एकल नारी सशक्ति संगठन व पैक्स परियोजना के तहत आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम की अगुआई जिला समन्वयक अमित आनंद ने की. इस दौरान अमित आनंद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर विस्तार से जानकारी दी और किन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:03 PM

गिरिडीह. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रमजीवी महिला समिति मानगो जमशेदपुर, एकल नारी सशक्ति संगठन व पैक्स परियोजना के तहत आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम की अगुआई जिला समन्वयक अमित आनंद ने की. इस दौरान अमित आनंद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर विस्तार से जानकारी दी और किन बीमारियों के लिए क्या-क्या इलाज होने हैं, इसकी भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड के तहत कैंसर, एड्स व हर्ट अटैक को छोड़कर सभी बीमारी का इलाज किया जाता है. डीपीएम गिरीशचंद्र वर्मा ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से हो रही समस्याओं का समाधान करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2008-09 में यह योजना लागू की है. गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले मनरेगा कामगार, फुटपाथ दुकानदार, निर्माण कार्य में लगे कामगारों, बीड़ी मजदूर तथा रिक्शा चालक व उनके परिजनों के लिए स्मार्ट कार्ड दिया गया है. विभिन्न प्रखंडों से आये कई लोगों ने कहा कि ने उन्हें अब तक स्मार्ट कार्ड नहीं मिला है. डीपीएम ने कहा कि अगर मरीजों को सरकार द्वारा चिह्नित नर्सिंग होम में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं मिलती है तो इसकी जानकारी तुरंत दें. जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिवक्ता सुशील दास, प्रदीप कुमार पांडेय, शैलेश कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन सरस्वती सिंह ने किया. मौके पर जिला समन्वयक रीता सरकार, लीलावती देवी, रेखा शर्मा, सुनैना देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version