नियोजित किये गये 72 युवक-युवतियां : डीसी
गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समेकित कार्य योजना के तहत 72 युवक-युवतियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर नियोजित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आइएपी योजना के तहत जिले के 72 युवा-युवतियों को इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर में दो वर्षीय एडवांस मैकेनिक कोर्स के प्रशिक्षण के लिये भेजा गया […]
गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समेकित कार्य योजना के तहत 72 युवक-युवतियों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर नियोजित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आइएपी योजना के तहत जिले के 72 युवा-युवतियों को इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर में दो वर्षीय एडवांस मैकेनिक कोर्स के प्रशिक्षण के लिये भेजा गया था. इनमें से 44 लोगों को अगस्त 2014 में प्रशिक्षण के बाद विभिन्न कम्पनियों में नियोजित किया गया, जबकि जनवरी 2015 में कुल 28 लोगों को प्रशिक्षण के बाद नियोजित किया जाना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दो बैचों में 35-35 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. जिसमें से एक बैच के प्रशिक्षणार्थियों को अक्टूबर 2015 तक एवं दूसरे बैच के प्रशिक्षणार्थियों को मार्च 2016 तक नियोजित किया जायेगा. डीसी श्री वर्मा ने बताया कि एक छात्र के पीछे सरकार द्वारा 1,60,000 रुपये खर्च किया जा रहा है.