नगर भवन में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आज

चित्र परिचय : 17 – वज्रगृह का निरीक्षण करते डीसी-एसपी गिरिडीह. कार्मिक कोषांग ने शनिवार को नगर भवन में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है. 23 दिसंबर को मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त 275 कर्मी, पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:03 PM

चित्र परिचय : 17 – वज्रगृह का निरीक्षण करते डीसी-एसपी गिरिडीह. कार्मिक कोषांग ने शनिवार को नगर भवन में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देने की योजना बनायी है. 23 दिसंबर को मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त 275 कर्मी, पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा समेत विभिन्न विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा व एसपी क्रांति कुमार ने शुक्रवार को मोहनपुर स्थित बाजार समिति प्रांगण में बने वज्रगृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाजार समिति में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल के अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version