विज्ञान प्रदर्शनी में छह प्रतिभागियों का चयन

चित्र परिचय: 3- प्रदर्शनी में मॉडल की जांच करती जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया गिरिडीह. शुक्रवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में 42वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में जिला भर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

चित्र परिचय: 3- प्रदर्शनी में मॉडल की जांच करती जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया गिरिडीह. शुक्रवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में 42वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में जिला भर के करीब 30 विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये. ऊर्जा संसाधन व संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, विज्ञान व गणित में युगांतर व ऐतिहासिक घटनाएं, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी व परिवहन के उप विषयों पर अनेक मॉडल प्रस्तुत किये गये. जज के रूप में पीएन वर्णवाल, प्रवीण कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. प्रत्येक उप विषय से चयनित एक प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने का निर्देश दिया गया. प्रमुख रूप से ऊर्जा संसाधन व संरक्षण विषय में पचंबा उच्च विद्यालय के रितेश कुमार, अपशिष्ट प्रबंधन में सीसीएल डीएवी के राहुल कुमार ठाकुर, विज्ञान व गणित में बीएनएस डीएवी के प्रत्यूष प्रणव, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कुमार सुधांशु, परिवहन में बीएनएस डीएवी के आदर्श प्रसाद चौरसिया व सामुदायिक स्वास्थ्य व पर्यावरण में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शुभम चटर्जी का चयन हुआ. कार्यक्रम का संचालन मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व सुनील कुमार ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, केशव कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version