महेंद्र सिंह के10वें शहादत दिवस की तैयारी शुरू

बगोदर. बगोदर में भाकपा माले की बैठक शनिवार को हुई. इस दौरान महेंद्र सिंह का 10वां शहादत दिवस मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. बता दें कि 16 जनवरी को महेंद्र सिंह का 10वां शहादत दिवस मनाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि शहादत दिवस को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:03 PM

बगोदर. बगोदर में भाकपा माले की बैठक शनिवार को हुई. इस दौरान महेंद्र सिंह का 10वां शहादत दिवस मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की गयी. बता दें कि 16 जनवरी को महेंद्र सिंह का 10वां शहादत दिवस मनाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि शहादत दिवस को लेकर जन भागीदारी व धान संग्रह अभियान भी चलाया जा रहा है. दोदलो पंचायत में लोकनाथ पासवान द्वारा दो क्विंटल धान संग्रह किया गया, वहीं पवन महतो द्वारा तुकतुको गांव से सात क्विंटल धान संग्रह किया गया़ इस दौरान बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह ने बिहारो गांव में बीते रात हुई चोरी की घटना की निंदा की, वहीं भुक्तभोगी परिवार के लोग से भी मिले. मौके पर तेजनारायण पासवान, निरंजन कुमार, डेगलाल कुमार, महावीर पासवान, ढालचंद, शेख बदरूद्दीन, गजेंद्र महतो, लोकनाथ पासवान, मुश्ताक अंसारी, परमेश्वर महतो, पुरन कुमार महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version