मतगणना को लेकर अधिकारी व कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

कर्मी गोपनीयता का रखे ख्याल : डीसीचित्र परिचय : 2,3 – प्रशिक्षण प्राप्त करते मतगणना कर्मी, उपस्थित डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारी गिरिडीह. मतगणना को लेकर शनिवार को नगर भवन में मतगणना कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने की. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

कर्मी गोपनीयता का रखे ख्याल : डीसीचित्र परिचय : 2,3 – प्रशिक्षण प्राप्त करते मतगणना कर्मी, उपस्थित डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारी गिरिडीह. मतगणना को लेकर शनिवार को नगर भवन में मतगणना कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने की. इस दौरान बताया गया कि मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी 23 दिसंबर को सुबह छह बजे मतगणना परिसर में नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेंगे. मतगणना का कार्य पूर्वाह्न आठ बजे से शुरू कर दिया जायेगा. डीसी ने मतगणना को लेकर कर्मियों व अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया. फोटो व वीडियो बनाना वर्जितडीसी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 की जानकारी दी. साथ ही कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी मतगणना केंद्र की गोपनीयता बनाये रखेंगे. किसी भी प्रकार का फोटो या वीडियो बनाना वर्जित रहेगा. बताया गया कि प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सहायक, एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक विधानसभावार दो-दो अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को भी लगाये गये हैं जो सीधे प्रेक्षक को अपना प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. ये थे मौजूदमौके पर डीडीसी दिनेश प्रसाद, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, डीएसओ रामचंद्र पासवान, एसडीओ गिरिडीह जुल्फीकार अली, एसडीओ खोरीमहुआ रविशंकर विद्यार्थी, एसडीओ सरिया केके सिंह, एसडीओ डुमरी पवन कुमार मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा समेत सभी एआरओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version