आधा दर्जन घरों से हजारों की चोरी
गावां. प्रखंड स्थित पिहरा में आधा दर्जन घरों से चोरों ने हजारों रुपये नकदी, जेवर, बरतन व अन्य सामानों की चोरी कर ली. शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने पिहरा बाजार स्थित सुनील साव के घर से लगभग तीन हजार रुपये नगद, तीन जोड़ा पायल, चांदी का कटोरी एवं घरेलू बरतन आदि की चोरी कर […]
गावां. प्रखंड स्थित पिहरा में आधा दर्जन घरों से चोरों ने हजारों रुपये नकदी, जेवर, बरतन व अन्य सामानों की चोरी कर ली. शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने पिहरा बाजार स्थित सुनील साव के घर से लगभग तीन हजार रुपये नगद, तीन जोड़ा पायल, चांदी का कटोरी एवं घरेलू बरतन आदि की चोरी कर ली. इसी प्रकार लखन चौधरी, राजेंद्र प्रसाद साव के घरों से भी आभूषण, बरतन, कपड़ा व नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. डीलर वीरेंद्र साव के मील घर से ग्यारह सौ नकद व दो बोरी हल्दी चोरी की गयी. मानपुर के प्रकाश साव के घर से भी हजारों रुपये के सामान, जेवर आदि की चोरी की गयी. जाते समय चोर मो मंजूर के घर में बंधा 15 किलो का बकरा भी चोरी कर ले गये. चोरों ने अधिकांश उन्हीं घरों को निशाना बनाया जिनके सदस्य घर के बाहर थे. भुक्तभोगी परिवारों के घर से बाहर रहने के कारण चोरी गये सामानों का आकलन नहीं हो सका है, न तो मामले की लिखित जानकारी ही थाना को दी गयी है.