जमीयत ओलामा हिंद ने किया कंबलों का वितरण

चित्र परिचय: 17- कंबल वितरण करते संस्था के सदस्य राजधनवार. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जमीयत ओलामा हिंद के बैनर तले शनिवार को धनवार के पुरवाडीह में सैकड़ों गरीब, यतीम, बेवा व नि:शक्त लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस क्रम में संस्था के मौलाना असजद मदानी, मुफ्ती शहाबुद्दीन, मौलाना तैयब व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

चित्र परिचय: 17- कंबल वितरण करते संस्था के सदस्य राजधनवार. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जमीयत ओलामा हिंद के बैनर तले शनिवार को धनवार के पुरवाडीह में सैकड़ों गरीब, यतीम, बेवा व नि:शक्त लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस क्रम में संस्था के मौलाना असजद मदानी, मुफ्ती शहाबुद्दीन, मौलाना तैयब व मौलाना इलियास ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. कंबल लेने के लिए लाल बाजार, मामाअहरी, भतुवाटांड़, पुरनाडीह, डोरंडा, गावां प्रखंड के बादीडीह, पटना, गदर, पिहरा, माल्डा, तिसरी के ककनी, अड़सार, पलमरूआ आदि गांव के लोग आये हुए थे. इस दौरान लोगों ने संस्था की काफी सराहना की.

Next Article

Exit mobile version