पांच टन अवैध कोयला जब्त
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय के निर्देश पर शनिवार को ओपेन कास्ट के निकट स्थित रमनाडीह में सीसीएल के सुरक्षा प्रहरियों ने पांच टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस बाब मैनेजर डीके चौधरी ने बताया कि रमनाडीह में बैलगाड़ी में कोयला लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा […]
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय के निर्देश पर शनिवार को ओपेन कास्ट के निकट स्थित रमनाडीह में सीसीएल के सुरक्षा प्रहरियों ने पांच टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस बाब मैनेजर डीके चौधरी ने बताया कि रमनाडीह में बैलगाड़ी में कोयला लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही होमगार्ड के जवान व सुरक्षा प्रहरी वहां पर पहुंचे और पांच टन अवैध कोयला जब्त किया. साथ ही बैलगाड़ी तोड़ दी गयी. उन्होंने बताया कि कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.