6278 इंदिरा आवास को पूरा करने को महकमा गंभीर

गिरिडीह. पिछले वित्तीय वर्ष 2010-11 में दिये गये 10,129 इंदिरा आवास में अब तक 3851 इंदिरा आवास ही पूरा हो सका है. शेष 6,278 इंदिरा आवास को पूरा कराने के लिए महकमा गंभीर हो गया है. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने सभी बीडीओ को इंदिरा आवास पूरा कराने का कड़ा टास्क दिया है. उन्होंने 30 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 10:03 PM

गिरिडीह. पिछले वित्तीय वर्ष 2010-11 में दिये गये 10,129 इंदिरा आवास में अब तक 3851 इंदिरा आवास ही पूरा हो सका है. शेष 6,278 इंदिरा आवास को पूरा कराने के लिए महकमा गंभीर हो गया है. डीडीसी दिनेश प्रसाद ने सभी बीडीओ को इंदिरा आवास पूरा कराने का कड़ा टास्क दिया है. उन्होंने 30 दिसंबर तक हर हाल में 70 प्रतिशत इंदिरा आवास पूरा करायें. डीडीसी ने कहा कि हरेक सोमवार को बीडीओ इंदिरा आवास की समीक्षा पंचायत सेवकों के साथ बैठक में करेंगे. मंगलवार से शुक्रवार तक जिला की सभी पंचायत सेवक इंदिरा आवास पर नजर रखेगा और मोबाइल से इंदिरा आवास का फोटो लेकर इसे कार्यालय को समर्पित करायेगा. डीडीसी ने कहा कि इंदिरा आवास को ससमय पूरा नहीं करने पर पंचायत सेवकों की खैर नहीं है. उन्होंने कहा कि राशि रखकर इंदिरा आवास का कार्य पूरा नहीं किया या तो लाभुकों से राशि वसूली की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version