गुमटी का ताला तोड़कर चोरी
देवरी. देवरी थानांतर्गत देवरी बाजार स्थित कारू पंडित की गुमटी का ताला तोड़ कर बीती रात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस बाबत भुक्तभोगी कारू पंडित ने बताया कि चोरों द्वारा गुमटी का ताला तोड़ कर गुमटी के अंदर रखे सामान, मिठाई बनाने का बरतन, बेसन, रिफाइन एवं तीन सौ नगद सहित तीन हजार […]
देवरी. देवरी थानांतर्गत देवरी बाजार स्थित कारू पंडित की गुमटी का ताला तोड़ कर बीती रात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस बाबत भुक्तभोगी कारू पंडित ने बताया कि चोरों द्वारा गुमटी का ताला तोड़ कर गुमटी के अंदर रखे सामान, मिठाई बनाने का बरतन, बेसन, रिफाइन एवं तीन सौ नगद सहित तीन हजार रुपये की संपत्ति चुरा लिया. भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.