वाटर फॉल भयमुक्त रमणीक स्थल बनेगा

युवा विकास समिति की बैठक में कई निर्णयचित्र परिचय-11. बैठक करते युवा विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्यगिरिडीह. प्राकृतिक छटा से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले वाटर फॉल को भयमुक्त व रमणीक बनाने की मुहिम शुरू कर दी गयी है. रविवार को युवा विकास समिति की बैठक शाखा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कोलेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 7:02 PM

युवा विकास समिति की बैठक में कई निर्णयचित्र परिचय-11. बैठक करते युवा विकास समिति के पदाधिकारी व सदस्यगिरिडीह. प्राकृतिक छटा से सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले वाटर फॉल को भयमुक्त व रमणीक बनाने की मुहिम शुरू कर दी गयी है. रविवार को युवा विकास समिति की बैठक शाखा कार्यालय में हुई. अध्यक्षता कोलेश्वर सोरेन व संचालन अरविंद लाल टुडू ने किया. बैठक में वाटर फॉल को रमणीक व भयमुक्त बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए समिति के सदस्यों को बैच(कार्ड) दिया गया, जो वाटर फॉल आने वाले सैलानियों को हर संभव सुविधा प्रदान करेंगे. बैठक के माध्यम से आ ान किया गया कि सैलानी किसी प्रकार की परेशानी हो तो बैच लगे सदस्यों से संपर्क करें, ताकि उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान किया जा सके. बैठक में सुरेंद्र टुडू, प्रधान मुर्मू, लालो सोरेन, सूरज टुडू, लोपसा मुर्मू, दिलीप राय, रामदयाल तुरी, विनोद यादव, शिवलाल हांसदा, रामलाल टुडू समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version